मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, पार्टी कर रही गोवा के नए मुख्यमंत्री की तलाश

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों की बीच रविवार की शाम को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर  #ManoharParikkar का निधन हो गया। पर्रिकर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं गोवा गम में डूबा हुआ है। कहा जाता है कि बेईमानों के झुंड में वो एक ईमानदार नेता थे, स्कूटर से चलते थे। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए भी नए चेहरों की तलाश की जा रही है। सीएम उम्मीदवार को लेकर गोवा में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन दलों ने नए नेता की तलाश में बैठक की।

63 साल की उम्र में पर्रिकर पैंक्रियाज संबंधी कैंसर के चलते उनका निधन हो गया। वह गोवा में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें बीजेपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय शामिल हैं। बैठक में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई सहित उनके तीन विधायकों और एमजीपी के तीन विधायकों ने राज्य परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर के नेतृत्व में हिस्सा लिया।

बैठक में प्रदेश बीजेपी के संगठन महासचिव सतीश धोंड, निर्दलीय विधायक और राज्य के राजस्व मंत्री रोहन खौंते तथा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे भी मौजूद थे। धोंड बैठक के बीच से ही बाहर आ गए और गठबंधन के नए नेता के चयन से जुड़े मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

धवलीकर ने बताया कि गोवा सरकार के गठबंधन सहयोगियों ने रविवार को कहा कि वे लोग नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। गडकरी के आज देर रात गोवा पहुंचने की संभावना है। सरदेसाई ने कहा कि अगले नेता का फैसला गठबंधन के सभी सहयोगियों के मिलने के बाद होगा. उन्होंने कहा कि किसी गैर-विधायक को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह मिली है, हम उस पर भी विचार कर रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment