कर्नाटक बिल्डिंग हादसे में 11 मजदूरों की मौत, राहत कार्यों में जुटी एनडीआरएफ की टीम

कर्नाटक धारवाड़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से अब तक करीब 11 की मौत हुई है। मलबे में दबे 60 लोगों को बचाया जा चुका है। राहत कार्य जारी है...

कर्नाटक. बेंगलुरु से 400 किमी दूर कुमारेश्वर नगर में निर्माणधीन बिल्डिंग गिरने से 11 लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक पांच मंजिला इमारत पर बीते दो सालों से काम चल रहा था। सोमवार को बिल्डिंग निर्माण में करीब 150 मजदूर तीसरे फ्लोर पर काम कर रहे थे, तभी आचानक बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर जाने से काम करे रहें मजूदर में करीब 11 की जान चली गयी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तीन दिन से जुटी है। मौके पर पहुंच पुलिस ने बिल्डिंग के इंजीनियर को गिरफ्तार कर, कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने घटना के तुरंत बाद ही मुख्य सचिव को राहतकार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment