3 दिन के लिए जेट एयरवेज की उड़ानें रद्द, PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

आर्थिक तंगी से गुजर रही जेट एयरवेज कंपनी ने वित्तीय संकट से उबारने के लिए 12 अप्रैल से 15 अप्रैल यानि 3 दिन के लिए  जेट एयरवेज की इंटरनेशनल उड़ानें रद्द कर दी हैं। जेट एयरवेज प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा में मदद के लिए सोशल मीडिया रिस्पांस टीम, गेस्ट रिलेशन टीम और कॉन्टेक्ट सेंटर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

आर्थिक तंगी से गुजर रही जेट एयरवेज कंपनी

जेट एयरवेज प्रवक्ता के अनुसार एयरलाइन की वर्तमान स्थिति में सुधार लाने के लिए मैनेजमेंट के साथ-साथ हिस्सेदार, कर्जदाता संघ लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय pmo ने जेट एयरवेज की समस्याओं पर चर्चा के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। कंपनी इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही है।

जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा

उडड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला को निर्देश दिए हैं कि जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की जाए। सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने उड्डयन सचिव से कहा है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment