जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत, पाक मीडिया ने किया दावा

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत खबरें लगातार सामने आ रही है। हालांकि अभी इस पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी है किन्तु पाक मीडिया का दावा किया जा रहा है। पिछले महीने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर है। न्यूज एजेंसी ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर की मौत हुई। हालांकि, अभी पाकिस्तान सरकार और उसकी आर्मी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

मसूद के भाई का ऑडियो वायरल
अजहर का भाई अम्मार एक ऑडियो में कह रहा है कि भारतीय सेनाओं ने मजहबी तालीम देने वाले संस्थानों को निशाना बनाया। यहां प्रशिक्षण पाने वाले दिनभर जिहाद के सिद्धांत को समझते थे। यहां तालीम पाने वाले लोग कश्मीर के मुसलमानों की मदद को अपना फर्ज समझते थे और वहां की मां-बहनों के दर्द को अपना दर्द समझते थे। उसने (भारत) हमारे मुल्क में घुसकर हमला किया। ऐसा करके उसने खुद ही हमारे मुल्क के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।

आर्मी अस्पताल में है मसूद अजहर: रिपोर्ट
पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला था कि अजहर उनके देश में है और बेहद बीमार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अजहर रावलपिंडी में आर्मी के अस्पताल में इलाज करा रहा है। भारतीय अफसरों के मुताबिक, मसूद की किडनी खराब है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment