खुद को लकी मानते हैं रणबीर, जल्द ही अपनी गलती का हुआ एहसास

रणबीर कपूर का मानना है कि आप जब युवा होते हैं और बुरी संगत में होते हैं तो आपको उस वक्त यह एहसास नहीं होता है कि क्या गलती हो रही है। फिर जब एहसास होता है तो काफी देर हो चुकी होती है। रणबीर खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें बहुत जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो गया था। रणबीर ने स्वीकारा कि संजू फिल्म युवाओं को एक लर्निंग भी देगी कि ज़िंदगी में ड्रग के नशे से बुरी बात और कुछ नहीं हो सकती। ड्रग आपसे क्या नहीं करवाती। सो, ड्रग से हमेशा दूर रहें। पांच मिनट के सुकून के लिए आप अपनी पूरी ज़िंदगी तबाह कर लेते हैं।

रणबीर कपूर कहते हैं कि इस सेक्शन को करते हुए उन्हें काफी मेहनत लगी। उन्होंने ड्रग को लेकर काफी रिसर्च किया। इस सेक्शन से यूथ को बड़ा संदेश मिलेगा कि आपको इन चीजों से कैसे दूर रहना है। रणबीर बताते हैं कि मैंने कॉलेज में फ्रेंड्स के साथ उत्सुकतावश ड्रग ट्राई कर लिया था, जो कि एक भारी भूल थी। लेकिन मुझे जल्दी इसका एहसास भी हो गया था। साथ ही मैंने कोई हेवी ड्रग नहीं ट्राई किया था लेकिन जल्दी ही मुझे एहसास हो गया था कि ये सही नहीं है और मुझे ये नहीं करना है। सो, मैंने तुरंत इससे खुद को दूर कर लिया था। मुझे लाइफ़ में बहुत कुछ करना है. मैं अपने को ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहता था।

रणबीर कहते हैं कि मैं भी इंसान हूं तो लाइफ में गलतियां करूंगा ही लेकिन मैंने अपनी गलतियों से सीखा है। अब यह तो नहीं बता सकता कि वे गलतियां कौन सी थीं लेकिन मैं अपनी गलतियों से हमेशा बेहतर इंसान बनने की कोशिश करता हूं। बता दें कि फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment