SBI में नौकर पाने के लिए करें आवेदन- www.sbi.co.in/careers

भारतीय स्टेट बैंक SBI में नौकर पाने का एक बार फिर सुनहरा मौका आ गया है। इस पर स्टेट बैंक SBI ने PO के पदों के लिए भर्ती निकाली है। प्रोबेशनरी ऑफिसर po पद के लिए आवेदन करने के लिए SBI के ऑनलाइन आवेदन www.sbi.co.in/careers पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 है।

पद का नाम : sbi po प्रोबेशनरी ऑफिसर

पदों का विवरण: कुल पद: 2000
एसी-300
एसटी -150 
ओबीसी 540 
ईडब्लूएस-200 
जनरल-810 

शैक्षणिक योग्यता 

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समानान्‍तर डिग्री हो। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्‍ट के उम्‍मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा -21- 30 साल

Sbi Po 2019 के लिए ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें: 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू-    02/04/2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख    22/04/2019
एप्लीकेशऩ डिटेल में एडिट करने की आखिरी तारीख    22/04/2019
आवेदन प्रिंट करने की आखिरी तारीख-    07/05/2019
ऑनलाइन फीस पेमेंट के लिए आखिरी तारीख    02/04/2019 to 22/04/2019

चयन: 3 टायर प्रोसेस प्रीलिम्स टेस्ट, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment