माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 16 मई को, ये होंगे मुख्य अतिथि

भारतीय वेशभूषा में होगा समारोह 

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 16 मई को आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू रहेंगे। उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष भी हैं। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

शुक्रवार को कुलपति जगदीश उपासने ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। दीक्षांत समारोह भारतीय वेशभूषा में संपन्न होगा। विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में जून-2009 से जून-2017 तक के उत्तीर्ण स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र 8 मई से पूर्व भर कर विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दीक्षांत समारोह में जून-2009 से जून-2017 तक के उत्तीर्ण स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र भर कर विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment