रिलायंस जियो ने लॉन्च किए सबसे सस्ते डेटा प्लान

दुरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. दोनों प्लान की कीमत 594 और 297 रुपये रखी है जो लंबी वैधता के साथ आते हैं. 594 रुपये के प्लान में जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है. लेकिन रोजाना डेटा की लिमिट सिर्फ 0.5 जीबी डेटा है वहीं एक बार डेटा खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 kbps हो जाएगी. यूजर्स को प्लान के साथ जियो सूट एप्स भी मिलेंगे तो वहीं 300 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 168 दिनों की है जो कुल 6 महीने के लिए है। Reliance Jio के नेट प्रॉफिट में हुई 65 प्रतिशत की बढ़त, दिसंबर में हुआ 831 करोड़ का फायदा

Reliance Jio के सबसे सस्ते डेटा प्लान 

1. रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 19 रुपए है का डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान में दुरसंचार कंपनी यूजर्स को एक दिन के लिए 0.15 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही हैं। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन है। 

2. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 52 रुपए का डेटा प्लान ऑफर कर रही है।

इस प्लान के तहत उपभोगताओं को प्रतिदिन 0.15 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है। 

3. जियो अपने ग्राहकों को 98 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 300 एसएमएस फ्री में दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। 

4. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। 

5. रिलायंस जियो ने एक और धमाखेदार प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 349 रुपए है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।

इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 70 दिनों की हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment