रिश्ते बने रहे यहीं हैं जिंदगी - मंत्री पी.सी शर्मा

भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा pc sharma ने हिंदी भवन hindi bhawan में " आयाम जिंदगी के " पुस्तक का लोकार्पण release किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में रिश्तों का अहम स्थान है रिश्तों को निखारना, सहेजना, संवारना और उन्हें बनाए रखना ही जिंदगी है। समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से और विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूतियों का सम्मान किया गया।

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने महोत्सव में सम्मानित सभी अतिथियों को बधाई दी। उन्होंने विमोचित पुस्तक की लेखिका डॉ. मीनू पाण्डेय की रिश्तों पर रची गई अट्ठावन कविताओं की प्रशंसा की। श्री शर्मा ने कहा कि सभी विद्वत जन इसी प्रकार देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का आयोजन आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता हिंदी भवन के संचालक कैलाश चंद्र पंत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूथ आईकॉन  भक्ति शर्मा और सारस्वत अतिथि के रूप में तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहन तिवारी उपस्थित थे। समारोह में पत्रकारिता जगत के  कृष्ण मोहन झा,  सैफुद्दीन सैफी, आज तक की सोशल मीडिया विंग की सुश्री सुरभि सप्रू, राजस्थान के डॉ. शंभू पवार, महाराष्ट्र के डॉ. शैल चंद्रा को राष्ट्रीय आरिणी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment