संघर्ष मोर्चा में मंत्री ने कहा वचन के पक्के हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल : जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा द्वारा शाहजहांनी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार वचन की पक्की सरकार है।  कमलनाथ जी स्वयं वचन के पक्के हैं। जो भी वचन दिए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वानों के साथ वर्षो से संघर्ष में साथ रहे हैं, जो वचन दिया है उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार अतिथि विद्वानों के प्रति गंभीर है और उनके सभी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से किए जा रहे संघर्ष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे स्वयं संघर्ष में उनके साथ रहे हैं। 

जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने अतिथि विद्वानों को शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की ओर से आश्वस्त करते हुए बताया कि श्री पटवारी जी ने स्वयं उन्हें फोन करके बताया कि सरकार शीघ्र ही उनके हित में निर्णय लेने जा रही है। उन्होंने अतिथि विद्वानों से धैर्य रखने और सरकार पर विश्वास रखने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उनके संघर्ष का सुखद और सकारात्मक परिणाम सभी के पक्ष में आएगा। इस दौरान मंच से बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी अतिथि विद्वानों को संबोधित करते हुए धैर्य बनाए रखने की बात कही।

Share:


Related Articles


Leave a Comment