JP hospital in bhopal : हॉस्पिटल में अधिकतर गरीब आते है, रात में अनुभवी डाक्टर्स रहे

JP hospital in bhopal : जनसम्पर्क , विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी सी शर्मा mp minister pc sharma  ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल मेँ अधिकतर गरीब आते है।  उन्होने कहा कि दिन मेँ ओ पी डी होती है तो लगभग सभी डाक्टर्स रहते है। लेकिन रात्रि मेँ जब कुछ ही डाक्टर्स डियुटि पर होते है तो इस बात का ख्याल रखा जाय कि रात्रि मेँ अनुभवी डाक्टर्स रहे। मंत्री श्री शर्मा आज जे पी हास्पिटल मेँ आयुष्मान शिविर का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़े - संत जी की कुटिया में जनसंपर्क मंत्री ने लिया आशीर्वाद

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना में अधिकांश बीमारियों को कवर किया गया है। शिविर मेँ बताया गया कि समग्र आई डी के आधार पर चिकित्सालय चिन्हित हॉस्पिटल मेँ 5 लाख तक के ईलाज की सुविधा मिलती। कार्यक्रम मेँ पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, श्री अमित शर्मा , श्री अवनीश भार्गव,  सिविल सर्जन डॉ. आई के चुग अन्य चिकित्सक और नागरिक मौज़ूद थे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment