Boat Capsized in Bhopal: मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख की सहायता

भोपाल. Boat Capsized in Bhopal: जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने कहा खटलापुरा Lower Lake छोटे तालाब नाव हादसे मेँ सभी 11  मृतकों के परिजनों को 11 - 11 लाख की सरकार राहत देगी। Boat Capsized News मंत्री श्री शर्मा आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही खटलापुरा घाट पहुँचे और  राहत एवं बचाव की व्यवस्था देखी। श्री शर्मा हमीदिया हास्पिटल भी गये वहाँ मृतकों के शव लेने पहुँचे परिजनों से मिले। श्री शर्मा मृतकों के अंतिम संस्कार मेँ शामिल हुए। उन्होंने मृतकों के परिजनों से कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। सरकार दुःख की इस घड़ी मेँ आपके साथ है।

ये भी पढ़े- वैज्ञानिक अविष्कारों का ज्ञान हिन्दी भाषा में जरूरी

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच कर पता किया जाएगा कि घटना कैसे  हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहां कमी रह गई। तथ्यों का पता लगाया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख़्त  कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़े- सेना की भर्ती रैली 7 से 16 नवम्बर तक

श्री शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से ग्यारह -  ग्यारह लाख  की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की हर संभव मदद करेंगे और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment