अमेठी समाधान दिवस पर भटकते रहें फरियादी, लेखपालों ने दिया ये जवाब

अमेठी। समाधान दिवस पर पुलिस ने अपने हाथ सिकोड़ लिये। राजस्व विभाग के कर्मचारी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक थाना कोतवाली अमेठी में कदम ताल करते रहें तो वहीं समाधान दिवस पर आये फरियादी इधर-उधर शिकायत के साथ अपने-अपने लेखपाल के मौजूदगी पर नजर दौडाई। पुलिस के इस रवैये से राजस्व विभाग के लेखपाल इकट्ठे खड़े होकर सत्याग्रह किया। 

फरियादी कोई पास भी आया तो लेखपालों ने कहा अभी समाधान दिवस का संचालन नही हुआ, और न ही बैठने की व्यवस्था हुई। जब तक बैठेगें नहीं तब तक कोई लिखा पढी का काम हो पाना मुश्किल है। इस तरह से कागजों पर शासन का समाधान दिवस दौडता नजर आया। समाधान दिवस पर लेखपाल श्याम बहादुर दूबे, कुवंर बहादुर सिंह, राम शरन, राजमणि शर्मा, एपपी मौर्या, राजस्व निरीक्षण रमा शंकर पांडेय, आकाक्षां सिंह, प्रज्ञा जायसवाल आदि थाना कोतवाली अमेठी में घूम-घूम कर समाधान दिवस पर समय बिताया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment