सीएचसी अमेठी में वाहनों की भरमार, बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन

अमेठी। सीएचसी अमेठी में वाहनों की भरमार है साइकिल स्टैंड की व्यवस्था नहीं है। जिससे अस्पताल परिषर में जगह-जगह बेतरतीब ढ़ग से वाहन खड़े किये जा रहे है। रोगी को आन-जाने में जाम सा लग जाता है। आपातकालीन सेवाएं भी सीएचसी में प्रभावित हो जाती है। अधीक्षक डा0 आरपी सिंह ने सीएचसी में वाहनों के ठहराव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्रिक मंद है। वे रोगी के सहूलियत के लिए अस्पताल में दो स्वयं सेवक पीआरडी के जवान की ड्यूटी लगाने के लिए सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव से सुरक्षा बल के लिए चिट्ठी भेजी है।

चिट्ठी पाने के बाद सीएमओ ने जिलाधिकारी अमेठी से मांग पूरी करने के लिए पत्र लिख है। शहर वासी अस्पताल में धीरें-धीरें बदलाव को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे है। पहले अस्पताल की सफाई हुई अब वाहन के ठहराव को सही तरीके से रख-रखाव पर जिम्मेदारी की पहल करने पर लोग चिकित्सा व्यव्स्था में बदलाव की चर्चा कर रहे है। चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश सिंह, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. स्वाती सिंह, डॉ. पीके उपाध्याय ने एक स्वर से कहा कि अमेठी की अस्पताल अब रोगी के लिए सेवा देने को तत्पर है। स्टाफ भी रोगी को पूरी सहूलियत दे रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment